फर्रुखाबाद: बीते दो वर्ष से लंबित अवशेष भुगतान हो जाने से परिषदीय विधालयों के शिक्षकों को ख़ुशी की लहर है| जिसके चलते उन्होंने मिष्ठान वितरण किया|
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ बीते कई महीनों से अंर्तजनपदीय तबादले पर आये शिक्षकों का दो वर्ष से लंबित अबशेष का भुगतान हो जाने से शिक्षकों ने मिष्ठान वितरण किया| इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रवेश कटियार ने कहा की यह कार्यवाही बीएसए अनिल कुमार व वित्त लेखाधिकारी अजीत कुमार के साथ ही साथ सांसद मुकेश राजपूत के सहयोग की सराहना की|
इस दौरान सभी पटल प्रभारियों को भी मिष्ठान वितरण किया गया| मजहर मोहम्मद खां, विमलेश शाक्य,अनुराग सिंह, सुधीर शाक्य, विकास पाण्डेय, गायत्री देवी, कुसमा कटियार, ज्योती कटियार, सुशील कुमार, संतोषी, वीरेन्द्र, संजय वर्मा, सपन कुमार, शैलेन्द्र राजपूत, पवन कटियार, राकेश शाक्य आदि रहे|
अवशेष भुगतान होने से शिक्षकों ने बांटी मिठाई
RELATED ARTICLES