Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEघर के कमरे में युवक ने खुद को गोली मारी,मौत

घर के कमरे में युवक ने खुद को गोली मारी,मौत

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) अपनी पत्नी की मौत के गम में परेशान युवक ने तीन बच्चो को छोड़ खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रेम नगर कंपिल रोड निवासी 40 वर्षीय कमलेश पुत्र अनार सिंह की पत्नी कुसमा की बीते एक वर्ष पूर्व मौत हो गयी थी |वही चार वर्ष पूर्व उसके भाई की भी मौत हो गयी थी| जिससे वह काफी परेशान भी रहता था| उसके एक पुत्री व दो पुत्र थे| रविवार लगभग 6 बजे उसने घर के कमरे में उसने सिर में गोली मार ली| आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग व परिजन मौके पर पंहुचे उन्होंने तत्काल उसे सीएचसी पंहुचाया| जंहा डॉ० शिवप्रकाश ने उसे मृत घोषित कर दिया| परिजन शव लेकर चले गये| वही सीएचसी से पुलिस सूचना कोतवाली पंहुचने पर पुलिस को जानकारी हुई|
प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| उन्होंने जाँच पड़ताल की| जाँच के बाद उन्होंने बताया कि पत्नी के गम में कमलेश ने खुद को गोलीमार ली| शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments