Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइकों की भिडंत में युवक की दर्दनाक मौत

बाइकों की भिडंत में युवक की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद: बाइकों की भिंडत में युवक की दर्दनाक मौत हो गयी| जबकि हादसे में दो लोग जख्मी हो गये| उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम अर्राहपहाड़पुर 25 वर्षीय शकील पुत्र ननकू अपने दोस्त अमित शाक्य पुत्र रामसेवक के साथ बाइक से जा रहे थे| जब वह हथियापुर रेलवे क्रॉसिंग अहिल्याबाई स्कूल के पास से गुजरा तो सड़क किनारे खड़े परचून दूकानदार अनिल पुत्र रामलडैते अपनी दुकान के निकट बाइक पर खड़ा था| शकील ने अनिल की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी| जिससे शकील की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| वही उसके पीछे बैठे अमित व दूसरी बाइक सबार अनिल के गम्भीर चोट लगी|
घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा गया| पुलिस ने शकील के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments