Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस ने चार जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा

पुलिस ने चार जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) जुआ खेले जाने की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस को उनके पास से नकदी व तास मिले है|
पुलिस को सूचना मिली कि डबरी के निकट रक्षपाल के गन्ने के खेत में जुआ हो रहा है| किसी ने जुआ होंने का वीडियों भी बनाया| सूचना मिलने पर दरोगा राशिद अख्तर अपने पुलिस कर्मियों के साथ डबरी पंहुचे| उन्होंने मौके से अनिल पुत्र मिठ्ठू लाल, विकास पुत्र उमेश, अनुराग पुत्र सतीश, दुर्गेश पुत्र श्यामलाल निवासी राजेपुर को दबोच लिया| कई मौके से फरार हो गये| उसके पास से पुलिस को 1530 रूपये, तास व पर्स आदि बरामद किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments