Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबाइक-साइकिल भिडंत में दर्जी की दर्दनाक मौत

बाइक-साइकिल भिडंत में दर्जी की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) बाइक व साइकिल भिंडत में दर्जी की दर्दनाक मौत हो गयी| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मौके पर पंहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसनगंज गंडूआ निवासी 35 वर्षीय सर्वेश पुत्र रामनरेश राजपूत बाइक से कलान मिर्जापुर गया था| जंहा से वह शुक्रवार को घर वापस लौट रहा था| जब वह ग्राम गंगईया के निकट पंहुचा तो सामने से साइकिल से आ रहे शेरसिंह की उनकी बाइक से टक्कर हो गयी |जिससे दोनों मौके अपर ही गिर गये| बाइक सबार काफी दूर तक घसीटता चला गया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| उसकी पत्नी देवकी के रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
घटना की सूचना पर कुआँ खेडा चौकी इंचार्ज राजेश कुमार मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल के बाद शव को पुल ग़ालिब पुलिया ले आये| ययंहा ही पुलिस ने शव का पंचनामा भरा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments