फर्रुखाबाद:(कम्पिल ) ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई| उसके शरीर के सैकड़ों टुकड़े हुये| पुलिस अभी तक शव की शिनाख्त नहीं कर पाई है|
कंपिल क्षेत्र के रुदायन रेलवे स्टेशन के पूर्व कायमगंज की तरफ एक 30 वर्षीय युवक का शव ट्रैक के किनारे पड़े होने की सूचना पर भीड़ लग गयी| मृत युवक गुलाबी रंग की शर्ट व हल्के काले रंग का पेंट पहने हुआ था| शरीर पर जनेऊ भी था| शव काफी देर रेलवे ट्रैक के किनारे पुलिस का इंतजार करता रहा| सूचना मिलने पर तत्काल डायल 100 की गाड़ी मौके पर पहुंची और मामला जीआरपी का बता कर मौके से चली गई| कुछ समय बाद जीआरपी चौकी कायमगंज से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| मृतक की शार्ट पर इंडियन टेलर गंजडुंडवारा लिखा था| जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पंचनामा कायमगंज जीआरपी चौकी पुलिस ने भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है| अभी शव की शिनाख्त नही हुई है|
एसपी जीआरपी ने बताया कि इस संबंध में जीआरपी फर्रुखाबाद जीआरपी चौकी कायमगंज को आवश्यक कार्य हेतु निर्देशित किया गया है
अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत
RELATED ARTICLES