Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEएआरटीओ से अभद्रता व सिपाहियों से मारपीट कर कार्यालय में तोड़फोड़

एआरटीओ से अभद्रता व सिपाहियों से मारपीट कर कार्यालय में तोड़फोड़

फर्रुखाबाद: भीड़ को बाहर हटाने को लेकर भडके कुछ लोगों ने एआरटीओ से अभद्रता व उसके दो सिपाहियों के साथ जमकर मारपीट कर दी| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| वही गम्भीर जख्मी एक सिपाही को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है|
एआरटीओ संजय झा व उसका सिपाही देवेन्द्र कुमार कैश काउंटर पर तैनात थे| तभी एक सख्स लाइन में ना लग कार्यालय एक भीतर आकर अपना काम कराने का प्रयास करने लगा| जिस पर एआरटीओ के निर्देश पर सिपाही देवेन्द्र ने उसे हाथ पकड़कर बाहर करने का प्रयास किया तो वह भड़क गया| उसने अपना अधिवक्ता के रूप में परिचय दिया|
लेकिन कुछ ही देर में उसके और भी तकरीबन एक दर्जन साथी आ गये| उन्होंने कार्यालय में घुसकर जमकर तोड़फोड़ कर कम्प्यूटर आदिसामान फेंक दिया| सिपाही देवेन्द्र को जमीन पर गिराकर जमकर पीट दिया| इसके साथ ही एआरटीओ के साथ जमकर अभद्रता की| हमलावर मारपीट कर निकले उसी दौरान एआरटीओ ने अपने चालक किशन कुमार को घायल देवेन्द्र को गाड़ी से अस्पताल ले जाने के किये बुलाया| इस पर हमलावरों ने चालक किशन के साथ पुलिस के सामने ही हाथापाई कर दी|
एसएसआई दीपक कुमार मौके पर आ गये| गम्भीर घायल सिपाही देवेन्द्र कुमार को एआरटीओ ने अपनी गाड़ी से लोहिया अपस्ताल भेजा| जंहा उसे भर्ती किया गया| पुलिस का कहना है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी| एआरटीओ ने बताया की मामले में आला अधिकारियों को अवगत कराया गया है| उनके निर्देश पर कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments