फर्रुखाबाद: अपनी माँ व भाई-बहनों के साथ ननिहाल जा रही मासूम छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया| जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी| बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने जाम लगा दिया| लगभग तीन घंटे के बाद अधिकारियो व सांसद के भरोसे के बाद जाम खुल सका|
कोतवाली कायमगंज के च्युलारा निवासी 7 वर्षीय दिव्या पुत्री प्रमोद कुमार राजपूत अपनी माँ प्रेमलता, छोटे भाई अदम, बड़ी बहन नव्या के साथ थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम महलई निवासी अपने मामा विनोद कुमार के घर आ रही है| वह हरसिंगपुर गोवा रेलवे स्टेशन पर उतरे और दिव्या की माँ प्रेमलता ने अपने भाई प्रमोद को सूचना दी|भाई प्रमोद उन्हें लेने के लिये घर से निकला| लेकिन वह सभी पैदल घर के लिये निकल दिये| जब प्रेमलताहरसिंगपुर च=चौराहे के निकट पंहुची तो सामने से फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहे सिलेंडर लदे ट्रक ने दिव्या को कुचल दिया| दिव्या ट्रक में लगभग 150 मीटर तक सड़क पर रगडती चली गयी| उसके पास ट्रक मौके से फरार हो गया लेकिन आगे पुलिस ने शुकरुल्लापुर रेलवे क्रासिंग के निकट ट्रक पकड़ गया| मासूम की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर ट्रेक्टर, बाइक आदि खड़ी कर जाम लगा दिया|
घटना की सूचना म,मिलने पर एसडीएम कायमगंज रमेश यादव, सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा,मऊदरवाजा के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह आदि कई थानों की फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जाम खुलवाने का प्रयास किया| लेकिन भीड़ नही हटी| मृतका के परिजनों की कई बार प्रभारी निरीक्षक से नोकझोंक भी हुई| घटना स्थल पर सांसद मुकेश राजपूत पंहुचे| उन्होंने अधिकारियो से वार्ता करने के बाद परिजनों को सीएम राहत कोष से मृतका के परिजनों को मुआवजा दिलाये जाने का भरोसा दिया| इसके बाद लगभग तीन घंटे के बाद जाम खुल सका|
`