Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतिरंगे की शपथ के साथ 89 रिक्रूट भारतीय सेना में शामिल

तिरंगे की शपथ के साथ 89 रिक्रूट भारतीय सेना में शामिल

फर्रुखाबाद: राजपूत रेजीमेंट के शस्त्रागार के प्रांगण में सोमवार को 89 रिक्रूट तिरंगे की शपथ के साथ भारतीय सेना में शामिल हो गये| उन्होंने देश की सेवा के लिये मर मिटने की कसम भी खाई

बीते तीन वर्ष से प्रशिक्षण ले रहे 89 रिक्रूट सोमवार सुबह एक नये जोश के साथ एकत्रित हुये| मौका था देश सेवा के लिये सेना में शामिल होने का| ट्रेनिग बटालियन के सीओ मेजर मनदीप सिंह ने ड्रिल और टर्न-आउट प्रदर्शन के उपरांत परेड का निरीक्षण किया। वही ट्रेनिंग बटालियन के कार्यवाहक सूबेदार मेजर रुकम सिंह ने सभी 89 रिक्रूट को देश सेवा की शपथ दिलायी|

इस दौरान ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार अनिल कुमार सिंह, जावेद खान, सुनीलसिंह, एसके तिवारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments