Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEग्रामीण की साइकिल से रुपयों का झोला गायब

ग्रामीण की साइकिल से रुपयों का झोला गायब

फर्रुखाबाद:(मोहम्दाबाद) दीपावली का त्योहार नजदीक आने पर अपराधी व टप्पेबाज सक्रिय हो गये है| जिसके चलते आये दिन घटनायें हो रही है| सोमबार को ग्रामीण की साइकिल में टंगा रुपयों का झोला गायब हो गया|

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसज्जापुर निवासी यशपाल पुत्र वेदराम कस्बे की बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पर पंहुचा और खाते से 17 हजार रूपये निकाले| जिसके बाद उसने रुपये झोले में रख लिये और चला आया| रास्ते में उसने मीट की दुकान पर रूककर साइकिल खड़ी कर दी और मीट खरीदने लगा| जब उसका ध्यान मीट खरीदने के बाद साइकिल व झोले पर गया तो साइकिल के हैंडल में लटका झोला गायब था| घटना जानकारी होने पर मौके पर भीड़ आ गयी| यशपाल ने काफी प्रयास किया लेकिन कोई पता नही चला| खबर लिखे जाने तक पुलिस को सूचना नही दी गयी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments