फर्रुखाबाद:(शमसाबाद)बीते लगभग 11 दिन पूर्व आशा बहू के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में एएसपी के निर्देश पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में क्षेत्र के गांव मुरेठी निवासी आशा बहू ने कहा है कि वह बीते 29 सितंबर को सीएससी शमसाबाद में ड्यूटी कर शाम को वापस घर जा रही थी। जब वह गाँव के निकट पंहुची तो वंहा मौजूद गाँव के ही जहौरी, जितेन्द्र व गुड्डू सरकारी नलकूप के निकट खड़े थे| आशा बहू को आता देख आरोपी उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे| आशा बहू ने यह भी आरोप लगाया कि ब उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी| एएसपी के निर्देश पर तीनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| पुलिस जाँच में जुट गयी है|
युवक के अपहरण की आशंका
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव हरदुआ निवासी रमेश चंद्र का 13 वर्षीय पुत्र अंचल उर्फ गौरव एक माह पूर्व लापता हो गया था। जिसकी उन्होंने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी।
आशा बहू से छेड़छाड़ करने में तीन फंसे
RELATED ARTICLES