Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइक सबारों ने ग्रामीण की नकदी व साइकिल लूटी

बाइक सबारों ने ग्रामीण की नकदी व साइकिल लूटी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) दिन-दहाड़े बाइक सबारों ने साइकिल सबार ग्रामीण से नकदी व साइकिल लूट ली| ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर दी| पुलिस जाँच कर कार्यवाही की बात कह रही है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम स्वामी नगला निवासी बेबर रोड स्थित एक भट्टे से 20 हजार रूपये लेकर अपने गाँव साइकिल से आ रहा था| तभी उसे काली नदी पुल के निकट पीछे से आये दो बाइक सवारों ने रोंक लिया| उसके साथ मारपीट पर उसकी नकदी और साइकिल लूट ली| पीड़ित ने घटना की तहरीर मदनपुर चौकी व कोतवाली में भी दी|
मदनपुर चौकी इंचार्ज डीपी सिंह ने बताया कि जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments