Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeCRIMEबैंक में नौकरी के नाम पर ठगी में दंपती पर मुकदमा दर्ज

बैंक में नौकरी के नाम पर ठगी में दंपती पर मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) :आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में नौकरी के नाम पर ठगी करने के मामले में एसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी|

थाना क्षेत्र गांव सलेमपुर निवासी आलोक कुमार ने एसपी को की गयी शिकायत में कहा है कि जनपद कन्नौज के तालग्राम निवासी आशुतोष दीक्षित से उसकी रिश्तेदारी है| एक दिन आशुतोष की पत्नी रामा ने गाँव सलेमपुर आकर कहा कि आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में उनके पति कैशियर है| वह तुम्हारी नौकरी लगा देंगे| पहले चपरासी और बाद में प्रमोशन भी होगा| जिसके लिये चार लाख रूपये लगेंगे| उनकी बातो में आकर 27 मार्च 2015 को आलोक ने आशुतोष के खाते में दो लाख रूपये जमा कर दिये| दोबारा फिर 15 मई 2016 को रामादेवी और आशुतोष उसके घर आकर रूपये ले गये| चार लाख रूपये का चूना लगाने के बाद आलोक की नौकरी नही लगी | इसके बाद जब पैसे मांगे तो विवाद हो गया| मामले में एपसी ने थानापुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये| जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments