Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगत भैरवी में झाला व स्वतंत्र तबले का हुआ संगम

गत भैरवी में झाला व स्वतंत्र तबले का हुआ संगम

फर्रुखाबाद: ललन पिया-हाजी विलायत अली संगीत अकादमी के द्वारा आयोजित संगीत समारोह में विभिन्य प्रकार के गायन व वादन का आनन्द लिया गया| श्रोताओ ने जमकर ताली बजायी|

शहर के बद्री विशाल कालेज में आयोजित ने सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्जन कर किया| कानपुर के हरीश झा ने तबले का कार्यक्रम पेश किया| कानपुर विश्वविद्यालय से आयी वादक डॉ० सुषमा पाठक ने सितार वादन किया| उन्होंने सितार पर गत भैरवी में झाला प्रस्तुत किया| वही आकाशवाणी लखनऊ से आये शुभम वर्मा ने स्वतंत्र तबला वादन किया|

इस दौरान संगीत नाटक अकादमी पुरुस्कार से सम्मानित धुपद गायक प० विनोद द्विवेदी ने गायन कार्यकम प्रस्तुत किया| नवाबगंज व्लाक प्रमुख अनीता रंजन रही| संचालन सुरेन्द्र पाण्डेय ने किया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments