फर्रुखाबाद: रक्षाबंधन का त्योहार आने में कुछ दिन शेष हैं। ऐसे में बाजार में राखियों से लेकर गिफ्ट पैक तक छाए हुए हैं। बाजार में कलावा राखी से लेकर चाइनीज राखी तक मौजूद हैं। बाजार में राखियों की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है। इस बार जीएसटी के चलते राखियों के दामों में भारी गिरावट आई हैं।वही बाजारो में इस बार छोटा भीम व डोरेमान राखी बच्चो की खास पसंद बनी हुई है |भाई-बहन के प्यार का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन सात अगस्त को हैं। ऐसे में बाजार राखियों से पटे पड़े हैं। बाजार में कलावा राखी, लेडीज की जयपुरी लुंबे राखियां, नग वाली राखी, कार्टून फेम में छोटा भीम, बेनटेन, डोरेमॉन, सिनचेन, मोटू-पतलू, स्पाइडर मैन, बेब्लेड के साथ ही भगवान की तस्वीर जिसमें हनुमान, श्रीकृष्ण सहित बहुत ही राखियां बाजार में छाई हुई हैं। इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई से संबंधी राखियां, जिस पर शॉपनर, ईरेजर, पेंसिल वाली राखियों की भी बाजार में भरमार है।यह राखी 10 रूपये से लेकर 20 रूपये तक की बाजार में उपलब्ध है| इसके साथ ही बाजार में चाइनीज राखी भी खूब आ रही है, लेकिन इस बार इन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। चाइना को छोड़कर सब स्थानीय राखियों की ही खरीद रहे हैं।
चाइनीज राखियों से पटे बाजार
बाजार में चाइनीज राखी भरपूर है। इनमें डॉल वाली, बिस्किट, लाइट वाली के साथ ही कई अन्य राखियां भी आई हुई हैं। सीमा पर भले ही भारत-चीन में तनाव हो, पर बाजार में चीनी सामान ऐसे बिक रहे हैं, मानो कुछ हुआ ही नहीं है। लोग पहचान नहीं पाते कि कौन चीनी राखी है, कौन इंडियन। कुछ लोग देख कर राखी खरीद रहे हैं। रैपर पर चायनीज भाषा में कुछ लिखा होने पर देशभक्ति का हवाला देकर लौटा देते हैं।
बच्चों की पसंद बनी छोटा भीम और डोरेमॉन वाली राखियां
RELATED ARTICLES