Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEआईसीयू में भर्ती रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी के टॉप्स चोरी

आईसीयू में भर्ती रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी के टॉप्स चोरी

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास स्थित आरके हास्पिटल में भर्ती 75 वर्षीय प्रेमवती पत्नी अतराज सिंह राठौर निवासी विकास नगर भऊआ नगला पांचाल घाट के टॉप्स चोरी हो गये| आरोप अस्पताल के कर्मचारियों पर लगा है| मामले में रिटायर्ड कैप्टन ने कोतवाली में तहरीर दी| पुलिस जाँच में जुटी है|अतराज सिंह ने कोतवाली में दी गयी तहरीर में कहा है कि उनकी पत्नी प्रेमवती को दिल का दौरा पड़ने के चलते बीते 2 जुलाई को आवास विकास स्थित आरके अस्पताल में भर्ती किया था| जंहा प्रेमवती को आईसीयूँ में रखा गया| लेकिन आईसीयू में किसी परिजन को जाने की इजाजत नही थी| 3 जुलाई को रात्रि प्रेमवती के कानो के टॉप्स चोरी हो गये| उसकी जानकारी सुबह दस बजे हुई|

जब इसकी शिकायत अस्पताल के डाक्टर जेएमवर्मा से की तो उनके साथ अभद्रता की गयी| और चिकित्सक ने जान से मारने की धमकी देकर धक्का दे दिया| घटना की सूचना प्रेमवती के पुत्र राजेश राठौर ने डायल 100 को दी| पुलिस ने मौके पर जाकर डाक्टर से पूंछतांछ की तो डाक्टर से पुलिस कर्मियों की नोकझोंक हो गयी| जिसके बाद प्रेमवती के पति अतराज सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी|
तहरीर मिलने के बाद कोतवाल अनूप निगम अस्पताल पंहुचे और सीसीटीवी फुटेज आदि चेक किये|

डॉ० जेएम वर्मा का कहना है कि उनके अस्पताल में यह नही हुआ और ना ही अभद्रता की गयी| सीसीटीवी में यदि अस्पताल का कर्मी आ जाये तो उसके खिलाफ कार्यवाही पुलिस करे| प्रभारी निरीक्षक अनूप निगम ने बताया कि सीसीटीवी में कोई संदिग्ध व्यक्ति या मामला नजर नही आया| सीसीटीवी को गहनता से चेक किया गया और उसकी कांपी परिजनों को भी देखने को दी जा रही है| जाँच चल रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments