फर्रुखाबाद:(कायमगंज) भारतीय किसान यूनियन ने विद्युत अव्यवस्था के साथ ही साथ क्षेत्र में जनसमस्याओ का निस्तारण ना होने से आक्रोशित होकर एसडीएम ज्ञापन सौप कार्यवाही की मांग की है |
किसान यूनियन ने एसडीएम अजीत सिंह को ज्ञापन देकर कहा कि कायमगंज की बिजली व्यवस्था बहुत खराब हो गई है बिजली अपने निर्धारित समय पर नहीं आती है इसके साथ ही साथ बिजली किसी भी समय काट दी जाती है जिससे क्षेत्र की जनता वह किसान तो काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है किसान यूनियन ने यह भी कहा कि गांव सिनौली गंगातट पर बालू खनन शुरू हो गया है वहां गंगा का मुहाना है लगातार खनन होने से सिनौली के अलावा पचरौली, महादेवपुर,हज्जूनगला आदि गाँव बाढ से प्रभावित होंगे| ग्राम झब्बूपुर के पास कुछ लोगों ने नहर की माइनर गूल से पानी रोक रखा है, जिससे आगे किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं।
इस दौरान भाकियू नेता मुन्नालाल सक्सेना, रामनिवास बघेल, रागिब हुसैन खां, राजाराम शर्मा, प्रताप सिंह गंगवार, विजय सिंह, गिरीश चंद्र शाक्य आदि मौजूद रहे।