Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEभाकियू नेता की भूमि कब्जा करने में पिता-पुत्र सहित तीन फंसे

भाकियू नेता की भूमि कब्जा करने में पिता-पुत्र सहित तीन फंसे

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते दिनों सिधीरामपुर निवासी किसान यूनियन नेता दुर्गा प्रसाद मिश्रा की भूमि पर कब्जा करने के ममाले में पुलिस ने पिता-पुत्र सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|

विदित है कि सिंघिरामपुर में ठाकुर ब्रजभान लक्ष्मी नारायण मंदिर से लगी 12 बीघा भूमि को किसान यूनियन नेता दुर्गा नारायण उर्फ़ मुंशी ब्रजमोहन से खरीदने का दबा किया था| उसी जमीन पर बीते दिन दुर्गा प्रसाद की फसल नष्ट करने को लेकर विवाद हो गया था | जिसके बाद दुर्गा प्रसाद ने किसान यूनियन की महिलाओं के साथ थाने पर प्रदर्शन कर मुकदमा दर्ज करने का दबाब बनाया|
रविवार देर रात पुलिस ने मन्दिर के कर्ताधर्ता रहे मथुरा प्रसाद के पुत्र प्रेम मोहन, राममोहन व तनु पुत्र प्रेम मोहन के खिलाफ धारा 147,427,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|

थानाध्यक्ष ने बताया की जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments