Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedसाथी की मौत से गुस्साए अधिवक्ताओं ने अन्टू का पुतला फूँका

साथी की मौत से गुस्साए अधिवक्ताओं ने अन्टू का पुतला फूँका

फर्रुखाबाद: कानपुर में शिक्षिका पत्नी उमा यादव के उत्पीड़न से दुखी पति विनय कुमार सिंह एडवोकेट के द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने से आज यहाँ के अधिवक्ताओं में उवाल आ गया| गुस्साए अधिवक्ताओं ने धरना देकर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनंत कुमार मिश्र आदि का पुतला फूंक दिया|

जिला बार एसोशिएशन के अधिवक्ता आदि ने साथी विनय कुमार की मौत के गम में कार्य का बहिष्कार किया| अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव, मंत्री संजीव पारिया की अगुवाई में गुस्साए अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया| और मंत्री अनंत कुमार मिश्र अन्टू, बीएसए राम रमापति त्रिपाठी व एसडीएम रवींद्र कुमार वर्मा का पुतला फूंक कर उनके विरुद्ध जोरदार नारेवाजी की|

थोड़ी देर बाद जिलाधिकारी मिनिस्ती एस, सीडीओ सीपी त्रिपाठी के साथ अपने कार्यालय पहुँची| अधिवक्ताओं ने उनके चेंबर में घुसने का प्रयास किया तो अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र के निर्देश में पुलिस ने अधिवक्ताओं को कार्यालय में घुसने पर रोक दिया| जिससे वकीलों में और रोष व्याप्त हो गया| बाद में एसोशिएशन के अध्यक्ष व सचिव ने कार्यालय में जाकर डीएम से वार्ता की|

जिलाधिकारी ने उन्हें बताया कि बीएसए को निलंबित कर एसडीएम सदर अनिल धींगरा को चार्ज दे दिया गया है| अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देकर मांग की कि विनय कुमार सिंह एडवोकेट के सुसाईड नोट में जिनको दोषी ठहराया गया है उन सभी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की जाए| जांच रिपोर्ट के बारे में पूंछे जाने पर डीएम ने एडीएम एससी श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि वह सोमवार तक जांच रिपोर्ट देने की कोशिश करें| अधिवक्ताओं ने बताया कि वह सोमवार तक हड़ताल जारी रखेंगें|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments