फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के सतानपुर मंडी स्थित उपनिदेशक निर्माण के कार्यालय में टेंडर प्रक्रिया के दौरान हंगामा करने पर सपा समर्थक एक ठेकेदार को टेंडर लेने आये बीजेपी नेताओ ने धुन दिया| जिससे वह मौके से खिसक गये| वही उपनिदेशक निर्माण भी विवाद बढ़ता देख कार्यालय से चले गये|
सातनपुर मंडी उप निदेशक कार्यालय से कई सड़को के निर्माण के लिये टेंडर बिक्री मंगलवार को चल रही थी| बीजेपी नेताओ के साथ ही साथ सपा के एक पूर्व जिलाध्यक्ष व कई सपा नेता व ठेकदार भी टेंडर लेने पंहुचे| वही कुछ बीजेपी नेताओ और कुछ बीजेपी के एक विधायक समर्थक ठेकदार भी टेंडर प्रक्रिया में शामिल होने आये|
तभी एक सपा के पूर्व विधायक के पुत्र का समर्थक ठेकदार उपनिदेशक निर्माण अनिल त्रिपाठी पर अपना दबाब बनाने लगा| उसने कहा कि यदि सपा की सरकार होती तो यह सब नही चलता| उसने चल रही प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का प्रयास किया | जिस पर कुछ बीजेपी नेताओ ने उसे जमकर धुन दिया| मारपीट होने से ठेकदार मौके से चला गया| ठेकदार कमालगंज क्षेत्र के एक गाँव का निवासी बताया गया है| विवाद बढ़ता देख उपनिदेशक निर्माण मौके से तबियत खराब होने की बात कहकर खिसक गये| वही दाल गलती ना देख सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भी चले गये |
उपनिदेशक निर्माण अनिल त्रिपाठी से वार्ता करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइक बंद था|
ब्रेकिंग: सपा समर्थक ठेकेदार को बीजेपी नेताओ ने पीटा
RELATED ARTICLES