Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEचिप डाउनलोड करने में तीन दुकानदारो पर कार्यवाही

चिप डाउनलोड करने में तीन दुकानदारो पर कार्यवाही

फर्रुखाबाद: (अमृतपुर) थाना क्षेत्र में दुकान चला रहे तीन दुकानदारो को बिना लाइसेंस चिप डाउनलोड करने के आरोप में दबोचा गया | बाद में उनसे जुर्माना बसूल कर छोड़ दिया गया |
मनोरंजन कर विभाग के धर्मेन्द्र कुमार मास्टर कापी राइट ने अपनी टीम के साथ अमृतपुर में छापेमारी कर भुवनपुर निवासी दुकानदार नीरज पुत्र अशोक कुमार, शीलू पुत्र उमेश व कुशांक पुत्र सुरेश चन्द्र को दबोच लिया| वह बिना लाइसेंस के ग्राहकों की चिप में गाने और फिल्मो डाउनलोड कर रहे थे| टीम तीनो को थाने ले गयी| जंहा उनसे 12 हजार प्रति दुकानदार जुर्माना बसूल किया गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments