फर्रुखाबाद: सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने सातनपुर स्थित कई गेंहू क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया| जंहा उन्हें तराजू में अनिमियता मिली| मेजर ने इलेक्ट्रानिक तराजू पर खुद खड़े होकर अपना बजन तौला और आवश्यक दिशा निर्देश दिये| इसके साथ ही साथ पीसीएफ के गेंहू खरीद केंद्र को गल्ला मंडी में ही खोलने के निर्देश दिये|
सदर विधायक सातनपुर गल्ला मंडी स्थित ग्रंहू क्रय केन्द्रों पर पंहुचे जंहा उन्होंने सातनपुर निवासी किसान लालाराम को खुद सम्मानित किया और उसे गुड खिलाकर पानी पिलाया| मेजर ने इलेक्ट्रानिक तराजू से अपना वजन तौला| जंहा उनका वजट केबल एक कुंतल निकला| वही मेजर ने पड़ोस के दूसरे खरीद केन्द्रों का भी निरीक्षण किया| यंहा पर भी सदर विधायक ने अपना वजन तौला | यंहा वजन 1 कुंतल 600 ग्राम निकला| जंहा केंद्र प्रभारी शाजिद अली ने बताया की कांटा ठीक है अभी तक 181,50 कुंतल गेंहू खरीदा गया| इसके बाद विधायक पीसीएफ के आलू मंडी के सामने खुले क्रय केंद्र पंहुचे जंहा उन्होंने कहा कि किसान का गेंहू बिचौलियों से बचना है| इस लिये सभी अफसर इस पर ध्यान दे| वही पीसीएफ के खरीद के पर मेजर का वजन 100, कुंतल निकला| उन्होंने पीसीएफ गेंहू खरीद केंद्र को गल्ला मंडी में ही खोलने के निर्देश दिये|
इसके बाद उन्होंने अफसरों को निर्देश दिये की बाँट और माप के निरीक्षक से सभी तराजुओ को दुरुस्त किया जाये| पीसीएम कार्यालय में तैनात महिला कर्मियों रीना और साधना से मेजर ने पुरानी टाइप मशीन से टाइप करायी| और जल्द नया कम्प्यूटर कार्यालय में लगाने के निर्देध जारी किये| सदर विधायक मेजर सुनील दत्त ने बताया की सरकार की मंशा के हिसाब ने सभी को उसका पूरा हक मिलना चाहिए इसका प्रयास चल रहा है| किसान को अपना गेंहू विक्री करने में कोई समस्या ना हो इसके लिये भी व्यवस्था की जा रही है |