फर्रुखाबादः (कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर निवासी जुबैर की पुत्री तबस्सुम के द्वारा शादी से इंकार किये जाने पर आरोपी युवक ने साथियों के साथ मिलकर युवती को 23 मार्च को आग के हवाले कर दिया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी|
पीड़ित तबस्सुम के पिता जुबैर ने थाने में दर्ज कराये मुकदमें में कहा था कि गांव का ही इंतखाब मेरी पुत्री तबस्सुम से विवाह करना चाहता था। उससे शादी करने के लिए तबस्सुम ने मना कर दिया था। बीते कुछ दिनों पूर्व शेखपुर के मेले में इंतखाब ने तबस्सुम को जान से मारने की धमकी भी दी थी। जुबैर का आरोप है कि बीती रात पुत्री तबस्सुम व शाहीन घर पर सो रहे थे तभी इंतखाब अपने भाई आफताब व कादिर के पुत्र अकबर अली के साथ छत पर चढ़ आया। सो रही तबस्सुम पर मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। चीखपुकार सुनने पर शाहीन जाग गयी। आरोपी मौके से फरार हो गया।
गंभीर रूप से घायल तबस्सुम को रात तकरीबन 12 बजे कमालगंज सीएचसी लाया गया जहां से उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया। हालत ज्यादा नाजुक देख लोहिया अस्पताल से भी सैफई के लिए रिफर कर दिया गया था| लेकिन सैफई से भी उसे आगरा के लिये रिफर कर दिया गया था| मंगलवार को उसने उपचार के आगरा मेंदम तोड़ दिया|