फर्रुखाबाद:(कमालगंज) विकासखण्ड कमालगंज के प्राथमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में फन टाइम वीक का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमित वर्मा ने किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय में छात्रों से पुरानी पुस्तकें एकत्रित करने के बाद उनकी मरम्मत कर उनका भण्डारण किया गया। जिसे नये सत्र में छात्रों को वितरित कर अगले शिक्षण सत्र में बच्चों को दी जायेगी।
विद्यालय में बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। खण्ड शिक्षाधिकारी ने अध्यापकों को इस कार्यक्रम को समय पर करने आदि के निर्देश भी जारी किये। इस दौरान प्रधानाध्यापक जमीर अहमद सिद्दीकी, सहायक अध्यापक हुकुम सिंह, सुभाषचन्द्र आदि मौजूद रहे।