फर्रुखाबाद: वीरांगना अवंतीबाई विचार मंच के तत्वावधान में लोधी समाज का होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। होली मिलन में जोर शोर से अबंतीबाई की मूर्ति लगाये जाने की मांग उठी।
शहर के ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभाभवन में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। होली मिलन में आल्हा गायन लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। लोक गायक भैया लाल राजपूत व रूपलाल राजपूत ने समा बांध दिया। सतीश वर्मा ने कहा कि वीरांगना अबंतीबाई प्रतिमा लगनी चाहिए, जिससे लोधी समाज का सम्मान बढ़ेगा। महामंत्री धीरेन्द्र वर्मा ने कहा कि युवाओं को शराब से दूर रहना चाहिए। बुजुर्गों को सम्मान देना चाहिए। जिससे परिवार खुशहाल हो सके।
अध्यक्ष आर सी राजपूत ने समाज को एकजुट होने की नसीहत दी। महादेव राजपूत, विश्राम राजपूत, दामोदर राजपूत, अरविंद कुमार राजपूत, नंदकिशोर वर्मा, जनार्दन दत्त राजपूत, रीतेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।