Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEआग से जली शिक्षिका की उपचार के दौरान मौत

आग से जली शिक्षिका की उपचार के दौरान मौत

फर्रुखाबाद: बीते 4 मार्च को घरेलू विवाद के चलते आग से जली सहायक अध्यापक पद पर तैनात 35 वर्षीय शिक्षिका लक्ष्मी पत्नी अमित प्रताप उर्फ पिंटू यादव निवासी तलैया काजल कायमगंज की उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।

4 मार्च को आग से झुलसी लक्ष्मी को सीएचसी में भर्ती कराने के बाद आवास विकास स्थित एक निजी नर्सिंगहोम में भर्ती किया गया था। 5 दिन तक मौत से लड़ी शिक्षिका ने आखिर गुरुवार को मौत से हार मान ली। मौके पर पहुंचे लक्ष्मी के भाई संजीव यादव ने बहनोई अमित, लक्ष्मी के ससुर रामाधार सिंह , सास प्रभाकुमारी, देवर पुनीत उर्फ पिंटू, देवरानी सपना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना की सूचना मिलने पर आवास विकास चैकी इंचार्ज दिनेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments