डिस संचालक के लापता होने में दर्ज होगा मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के पक्कापुल निवासी डिस संचालक मुकेश शर्मा के लापता होने के बाद जब पुलिस ने गुमशुदगी भी दर्ज करा दी। लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। जिससे चिंतित परिजन शुक्रवार की शाम कोतवाली पुलिस से मिले और मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

लापता मुकेश शर्मा के भाई राजेश शर्मा ने बताया कि मुकेश की पक्के पुल पर श्रद्धा केबिल के नाम से दुकान है। 27 फरवरी को दोपहर कोई व्यक्ति डिस ठीक कराने के लिए मुकेश को बुला ले गया। लेकिन मुकेश लौट कर नहीं आये। 28 फरवरी को परिजनों ने शहर कोतवाली पुलिस को मुकेश के गायब होने की सूचना दी थी। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली। पांच दिन गुजर जाने के बाद भी जब मुकेश का कोई अता पता नहीं चला तो शुक्रवार शाम तकरीबन दो दर्जन परिजन व रिश्तेदार सभासद आलोक मिश्रा की अगुआई में शहर कोतवाल डी के सिंह से मिले और अपनी समस्या रखी।

कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक नरेन्द्र गौतम ने बताया कि पुलिस अपनी जांच कर रही है। फिर भी मुकेश के परिजनों को तहरीर देने के लिए कहा गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।