फर्रुखाबाद: विधानसभा चुनाव में एक तरफ प्रत्याशी अपनी तिकड़म भिड़ाने में जुटे हैं वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी सख्त कार्यवाही करने से चूक नहीं रहा है। बीती रात बसपा प्रत्याशी के यहां हाते में 700 से 800 लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। इसके बाद उड़नदस्ता प्रभारी ने कोतवाली में तहरीर देकर बसपा प्रत्याशी उमर खां के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उड़नदस्ता प्रभारी बृजेश कुमार द्वारा दी गयी तहरीर में कहा गया है कि वह सरकारी गाड़ी से वीडियोग्राफर सुधाकर के साथ शहर में निरीक्षण कर रहे थे तभी एसडीएम सदर के स्टेनो द्वारा सूचना दी गयी कि साहबगंज तिराहे पर उमर खां के कार्यालय में भीड़ इकट्ठा है। जिस पर वह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां हाते का गेट खुलवाकर देखा तो पता चला कि लगभग 700 से 800 लोग हाते में जमा होकर चाय पी रहे थे। तभी पूछने पर लोगों ने बताया कि उन्हें प्रत्याशी उमर खां ने बुलाया है। आचार संहिता उल्लंघन में मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं सपा समर्थक राजा शमशी पर भी आचार संहिता उल्लंघन में मुकदमा दर्ज किया गया।