फर्रुखाबाद: निर्दलीय प्रत्याशी मनोज अग्रवाल ने भी चुनाव प्रचार के अंतिम समय में जुलूस मुख्य मार्गों पर निकाला और लोगों से वोट की अपील की।
मनोज अग्रवाल ने भी गुरुगांव देवी मंदिर से जनसम्पर्क जुलूस व पद यात्रा निकाली। इनका जुलूस भी पक्का पुल, चैक, घुमना, लाल दरबाजे होते हुए निकला। मनोज ने अपने समर्थकों और मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की और चकला बेलन का खूब प्रचार किया। उनकी पत्नी वत्सला अग्रवाल ने भी जुलूस में पूरी ताकत झोंक दी। जुलूस कुछ विलम्ब से निकलने के कारण ज्यादा देर तक जुलूस को एक जगह पर खड़ा नहीं किया गया। मनोज का भी जगह-जगह स्वागत हुआ।
सपा प्रत्याशी का भी निकला चुनावी जुलूस
फर्रुखाबाद: सपा सदर प्रत्याशी विजय सिंह ने महानगर अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव, मंत्री सतीश दीक्षित, जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी, डा0 जितेन्द्र यादव, टीटू यादव के साथ जुलूस निकाला।