फर्रुखाबाद: विधानसभा चुनाव में चल रहीं तैयारियों को परखने के लिए मुख्यालय पहुंचे आयुक्त मोहम्मद इफ्तेखारुद्दीन के निर्देश पर गिहार बस्ती लकूला में आवकारी टीम ने शराब तलाशी।
आयुक्त के निर्देश पर जिला आवकारी अधिकारी सुनील कुमार सोनकर ने टीम के साथ गिहार बस्ती लकूला में छापेमारी की। पुलिस और आवकारी टीम के संयुक्त छापेमारी से हड़कंप मच गया। आवकारी टीम ने घरों के अंदर व जमीन में दबी सैकड़ों लीटर लहन बरामद कर नष्ट की। टीम को गिहार बस्ती में केवल महिलायें और बच्चे ही मिले। किसी भी जगह पर पुरुष नजर नहीं आये। आवकारी निरीक्षक संजय गुप्ता, संजय पाण्डेय, कादरीगेट चौकी इंचार्ज देवेन्द्र सिंह गंगवार मौजूद रहे।
आयुक्त इफ्तेखारुद्दीन ने बताया कि चुनाव में निष्पक्षता लाने के लिए कच्ची शराब को नष्ट करने के निर्देश दिये गये हैं। जिससे मतदाता प्रभावित न हो। उन्होंने बताया कि अभी तक 27 हजार लीटर लहन बरामद की है। उन्होंने एक्साइज विभाग पर नाराजगी व्यक्त कर कहा कि आवकारी विभाग ने अभी तक एक हजार लीटर का आंकड़ा पार नहीं किया है।