फर्रुखाबाद: (कमालगंज) बहुजन समाजपार्टी की 6 फरवरी को कमालगंज में होने वाली जनसभा के लिए जनपद व गैर जनपदों से बुलाये गये लगभग 300 जवानों की तैनाती की गयी है। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए अभी से ही हैलीपैड तैयार कर लिया गया है और उसके साथ ही कड़ी निगरानी भी कर दी गयी है।
कमालगंज में बहुजन समाजपार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती कन्नौज और फर्रुखाबाद मिलाकर 7 प्रत्याशियों के लिए जनसभा को सम्बोधति करेंगीं। वहीं प्रशासन उनकी सभा के लिए कोई भी खामी नहीं छोड़ना चाहता। सभा की व्यवस्था के लिए जनपद प्रशासन की तरफ से तीन क्षेत्राधिकारी, 6 इंस्पेक्टर, 6 एसओ, 52 एसआई, 30 हेड कांस्टेबिल, 150 सिपाही, 20 महिला कांस्टेबल, 1 कंपनी पीएसी लगायी गयी है। जनपद औरैया, इटावा, कानपुर देहात, कन्नौज से भी सुरक्षा बल बुलाया गया।
वही एसपी और प्रेक्षक ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया |