Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविजय, मनोज, अनीता सहित चार ने सदर सीट से किया नामांकन

विजय, मनोज, अनीता सहित चार ने सदर सीट से किया नामांकन

फर्रुखाबाद: विधान सभा सदर पर पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल व सदर विधायक विजय सिंह सहित मेजर सुनील दत्त द्विवेदी की पत्नी अनीता द्विवेदी ने भी सदर सीट पर नामांकन किया|

सदर विधायक विजय सिंह ने सपने समर्थको के साथ पर्चा भरा| लेकिन लुईस के इंकार के बाद उनके चेहरे पर ख़ुशी साफ़ झलक रही थी| इसके बाद पूर्व में बसपा एमएलसी रहे मनोज अग्रवाल ने अपने भारी समर्थको के साथ जुलूस निकाल कर नामांकन किया | वही सदर से बीजेपी प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी की पत्नी अनीता द्विवेदी ने अपना निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया|

फ़तेहगढ़ चौराहा निवासी रिहाना खान अपने पुत्र अम्बर खान के साथ सदर सीट से नामांकन करने पंहुची| उन्होंने सदर सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ने की बात कही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments