फर्रुखाबाद: जम्मू कश्मीर के गुरेज़ सेक्टर में बर्फीले तूफ़ान में शहीद सेना के जवान आज़ाद सिंह यादव के परिवार वालो को शव का इंतजार है! जवान की शहादत की सूचना मिलते ही पत्नी बेहोश है और बच्चे गुमसुम पापा के शव के इंतजार में टकटकी लगाए है| परिवार वालो से लेकर गाँव वालो तक को शहीद के शव का इंतजार है|
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम रोहिला निवासी रिटायर्ड सूबेदार स्वर्गीय राम चंद्र यादव की चौथी संतान आज़ाद सिंह यादव की बीते दिनों कश्मीर के गुरेज़ सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल में तैनाती के दौरान बर्फीले तूफ़ान की चपेट में आने से मौत हो गयी थी| सूचना मिलते ही गाँव में शोक की लहर दौड़ गयी| घर में पत्नी तो अभी तक बेहोश है वहीं बच्चे गम सुम पापा के शव के इन्तिज़ार मे है| वहीं शहीद के दो भाई भी सेना से रिटायर्ड है और दो भाई भी सेना में रह कर देश की सेवा कर रहे है ।
घर के बाहर गुमसुम बैठे शहीद के भाई ने बताया की हमारा भाई आज़ाद सिंह 2008 में सेना में नासिक से भर्ती हुए थे !वर्तमान में उसकी तैनाती कश्मीर के गुरेज़ सेक्टर में लॉयन आफ कंट्रोल में थी ! लॉयन ऑफ कंट्रोल पर उसका समय 8 फरवरी को समाप्त हो रहा था |बीते दिन ही बर्फीले तूफ़ान में उसकी मौत हो गयी ! घर पर ये सूचना आयी थी| अभी तक मौसम सही नही हुआ है| शव को पहले श्रीनगर लाया जाएगा जिसके बाद घर आएगा !मौसम सही होने पर शव आएगा! परिवार में पिता भी सेना में थे जिनकी मौत हो गयी है ! दो भाई भी सेना से रिटायर्ड हो कर घर पर है ! दो भाई अभी सेना में है ! पत्नी पुष्पा व् दो बच्चे 7 वर्षीय प्रियांशी व् 8 वर्षीय दिव्यांशी है!