Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसेंटा क्लॉज बने स्कूली बच्चों ने बांटी खुशियां

सेंटा क्लॉज बने स्कूली बच्चों ने बांटी खुशियां

yurokistsफर्रुखाबाद: क्रिसमस के उपलक्ष्य में शहर के आवास विकास स्थित यूरोकिड्स ज्ञानफोर्ट स्कूल में रविवार को विशेष प्रार्थना होगी और सांताक्लाॅज बने स्कूली बच्चों ने बांटी खुशियां । इस दौरान आयोजित हुई प्रतियोगिता में भी बच्चो ने हिस्सा लिया|

स्कूल के चेयरमैंन विमल सिंह राठौर ने बच्चो को बताया कि यीशु मसीह का जन्म बैतलहम में पवित्रात्मा द्वारा मरियम से हुआ। उनको मानने वाले मसीह समाज के साथ-साथ सभी धर्मों के लोग बड़ी धूमधाम से क्रिसमस का यह पावन पर्व मनाते हैं क्योंकि पवित्र बाइबिल के अनुसार यीशु मसीह का जन्म सारी मानव जाति के लिये हुआ है| उन्होंने कार्यक्रम में आये लोगो को कैश लेस लेन-देंन के विषय में लोगो को जागरूक किया| विधालय में आयोजित खेलकूद का बच्चो ने भरपूर आनन्द उठाया| छोटे बच्चो ने क्रिसमस कैरोल्स गाये और डांस भी किया| फर्रुखाबाद आइडल की विजेता 5 वर्षीय नित्य पाण्डेय ने सोलो डांस पर दर्शको को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया| बच्चो के अभिभावकों ने भी बलून डांस पर जमकर लुफ्त उठाया| बच्चो ने रोबोट कंट्रोल शो का भी आनन्द उठाया|

इस दौरान प्रिंसिपल जसवीर कौर आदि मौजूद रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments