फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगानगर कालोनी निवासी अरविन्द पाण्डेय पुत्र लक्ष्मी नारायण पाण्डेय के कार्यालय में घुसकर उसके काउंटर से नकदी लूटने और अपहरण के प्रयास में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है|
अरविन्द ने कोतवाली में दर्ज कराये गए केस में कहा है की उनसे आरोपी ने होर्डिंग-पोस्टर और पम्पलेट आदि छाप नेल का कार्य किया था| जिसका 2.50000 रुपये बकाया था | जो आरोपी अपने कई निजी सुरक्षा कर्मियों के साथ उसके घर में घुस आये| मेरे ऊपर पिस्टल लगा कर मेरी गुल्लक से रुपये निकाल लिये जबरन काली स्कार्पियो से अपहरण करके ले जाने लगे| मोहल्ले वालो ने जैसे-तैसे हंगामा किया| जिसके बाद वह पुनः अपहरण की धमकी देकर फरार हो गए|
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल द्रविण कुमार फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गए| अरविन्द पाण्डेय ने पुलिस को तहरीर दी| पुलिस ने धारा 364,511,323,392 के तहत चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है| जाँच दरोगा देवेन्द्र सिंह को दी गयी है| कादरी गेट चौकी इंचार्ज देवेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी तक की जाँच में लूट की घटना फर्जी निकली है| जाँच की जा रही है| मामला लेन-देंन का है|