Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबिग ब्रेकिंग: देशी घी से भी मंहगा बिका नमक

बिग ब्रेकिंग: देशी घी से भी मंहगा बिका नमक

bidफर्रुखाबाद: नगर में आज अफवाहों का दौर जारी है| शुक्रवार शाम आते-आते किसी ने शहर में अपवाह उड़ा दी की नमक मंहगा हो गया| देखते ही देखते यह अपवाह पूरे जिले में फ़ैल गयी| देखते ही देखते जिले में लगभग 10 टन नमक की बिक्री भी हो गयी|

नगर के परचून दुकानदार पहले तो समझ नही पाये| किसी के एक पैकेट खरीदा तो किसी ने दो तो किसी ने दस पैकेट की बिक्री कर ली | लेकिन जब आस-पास वालो को इसका पता चला तो लोग नमक की पूरी-पूरी बोरी की खरीद कर घर ले जाने लगे| देखते ही देखते सड़को पर मेले जैसा माहौल हो गया| दुकानदारो ने अफवाह का खूब फायदा उठाया| उनहोंने भी 35 रूपये किलो वाला नमक तीन और चार सौ रुपये किलो में बेचना शुरू किया लेकिन इसके बाद भी लेने वालो का ताँता लगा रहा| कोतवाली के बाहर तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस बुलाई गयी| कायमगंज में भी नमक बिक्री के लिये भीड़ उमड़ी|

थोक दुकानदार गोपाल बाबू पुरबार ने बताया की यह किसी ने अफवाह उड़ा दी| जिसमे दुकानदारों को फायदा हो गया| उन्होंने बताया की जो नमक की बोरी उनकी दुकान में एक साल में नही बिकती थी| वह बोरी एक मिनट में बिक गयी| यह अफवाह है| नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादूर पटेल ने बताया की नमक की किसी तरह की कोई कमी नही है| किसी ने फर्जी अपवाह उड़ाई है| इसकी जाँच कराकर अफवाह फ़ैलाने वाले के खिलाफ कार्यवाही होगी| जनता अफवाहों पर ध्यान ना दे| दुकानदार भी किसी से भी अधिक मात्रा में पैसे बसूली ना करे नही तो कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments