Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEसंदिग्ध हालत में पड़ा मिला रिक्शा चालक का शव

संदिग्ध हालत में पड़ा मिला रिक्शा चालक का शव

drogaa-bni-singhफर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बजरिया जाफर में एक खाली पड़े खेत में रिक्शा चालक का शव पड़ा मिला| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|

बजरिया चौकी इंचार्ज बनी सिंह को सूचना मिली कि एक 30 वर्षीय व्यक्ति कि लाश खेत मे पड़ी है| जिस पर वह फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| शव के पास के शर्ब कि बोतल और एक इंजेक्शन भी पड़ा था| बजरिया जाफर निवासी सलीम ने पुलिस को बताया कि यह शव नन्हे पुत्र दयाराम जाटव का है| वह नन्हे उसकी रिक्शा कम्पनी का ही रिक्शा चलाता है| सलीम ने बताया कि नन्हे देवरामपुर में किराये के मकान में रह रहा है| पुलिस ने उसके परिवार के पास नन्हे कि मौत की सूचना भेज दी| जिसके बद परिजन भी मौके पर आ गये|

चौकी इंचार्ज बनी सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments