Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEदिन दहाड़े शिक्षक से तीन लाख की टप्पेबाजी

दिन दहाड़े शिक्षक से तीन लाख की टप्पेबाजी

lalaaraamफर्रुखाबाद: कोतवाली फ़तेहगढ़ के चौराहे पर स्थित बैंक आफ इंडिया से रुपये निकाल कर जा रहे शिक्षक के साथ शातिरो ने तीन लाख रुपये की टप्पेबाजी कर दी| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवनगर कालोनी निवासी शिक्षक लालाराम वर्तमान में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत के किसान उच्चतर माध्यमिक विधालय जहानगंज में शिक्षण कार्य कर रहे है| सोमबार को वह अपने साथी शिक्षक विजय बहादुर सिंह के साथ बैंक से तीन लाख रुपये निकालने पंहुचे| उन्होंने रुपये निकाल कर अपनी बाइक की डिग्गी में रख लिये| उसके बाद बैंक के अंदर से वह अपने साथी विजय बहादुर को बुलाने चले गये| इसी बीच उनकी बाइक से रुपये गायब कर दिये गये|

उन्होंने घटना की सूचना बैंक मैंनेजर को दी| सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर आयी और जाँच की| लेकिन पता चला कि बैंक के बाहर लगा कैमरा पहले से ही खराब है| एसपी सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पकड़े जायेगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments