Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSब्राह्मण महासंघ की युवा कमेटी घोषित

ब्राह्मण महासंघ की युवा कमेटी घोषित

brahman-mhaasnghफर्रुखाबाद: ब्राहमण महासंघ की बैठक में युवा कमेटी की घोषणा की गयी| जिसका युवा जिलाध्यक्ष गुंजन अग्निहोत्री को बनाया गया है| साथ ही साथ अन्य पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गयी है|

खतराना स्थित एक विधालय में आयोजित बैठक में संगठन के जिला प्रभारी आदित्य दीक्षित व जिला संयोजक नारायण दत्त द्विवेदी ने युवा जिलाध्यक्ष पद पर गुंजन अग्निहोत्री की ताज पोशी कर दी| जबकि जिला महामंत्री पद पर पियुष दुबे, जिला कोषाध्यक्ष के पद पर दीपक चतुर्वेदी को जिम्मेदारी दी गयी है| अविनाश सारस्वत को युवा नगर का प्रभारी बनाया गया है| बैठक में ई-रिक्शा की दिनो दिन नगर में बढती संख्या से जाम की स्थित पैदा होने की बात कही है | अक्सर जाम की समस्या से गम्भीर बीमार मरीज भी फंस जाते है जिससे उसको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है|

कार्यक्रम की अध्यक्षता बॉबी दुबे ने की| अविनाश सारस्वत, शिवम दुबे, सिद्धार्थ शुक्ला आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments