Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवक की ईंट पत्थर से पीट-पीट कर हत्या

युवक की ईंट पत्थर से पीट-पीट कर हत्या

sp-aspफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम खुदागंज के निकट खेतो में एक युवक की ईंट-पत्थर से कुचल-कुचल कर हत्या कर दी गयी| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया |

बुधवारको सुबह कुछ लोगो ने खुदागंज के से लगभग 300 मीटर दूर कल्लू वाथम के खेत में एक अर्धनग्न युवक की सिर कुचली लाश देखी| जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी| सूचना मिलने पर एसपी राकेश कृष्णा, एएसपी अशोक कुमार, सीओ देवेन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष मोहित यादव मौके पर पंहुचे| पुलिस ने शिनाख्त ना हो पाने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

पुलिस को कुछ दूरी पर उसके कपड़े पड़े मिले| युवक केबल एक चड्डी पहने हुये थे| उसके गले में पुलिस को एक सोने की चेन भी मिली| उसके सिर ईंटो से कुचला गया था| पास में ही बियर की दो केने पड़ी थी| जिस पर पुलिस ने बियर के दुकानदार से जानकारी ली| सेल्समैंन बताया कि बीते मंगलवार को एक बाइक पर तीन युवक सबार होकर आये थे| जो दो केन बियर की लेकर गये थे| युवक की शिनाख्त नही हो सकी|

एसपी राजेश कृष्णा ने बताया कि घटना में अभी तक युवक की शिनाख्त नही हुई है| जाँच की जा रही है | जल्द खुलासा किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments