Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEएसडीएम के भरोसे काम पर लौटे प्रेरक

एसडीएम के भरोसे काम पर लौटे प्रेरक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते कई दिनों से अपने काम की गाड़ी में ब्रेक लगाये प्रेरको को एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार ने भरोसे का गेर डाल दिया| जिससे अब प्रेरक काम पर लौट आये है|

आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अतुल यादव के नेतृत्व में सभी प्रेरक उपजिलाधिकारी सदर सुरेन्द्र कुमार से मिलने पंहुचे| जिसमे उन्होंने अपने ज्ञापन में 5 सूत्रीय मांगो को रखा| एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार ने प्रेरको को भरोसा दिया कि उनकी मांगे एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही होगी| जिसके बाद सभी प्रेरक अपने काम पर लौट आये| इस दौरान आलोक कुमार, अभय प्रताप सिंह, जगवीर सिंह, राजेश यादव आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments