Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस के सामने बीजेपी नेताओ ने फूंका सीएम का पुतला

पुलिस के सामने बीजेपी नेताओ ने फूंका सीएम का पुतला

cm-bjp-putlaasho-ajit-singhफर्रुखाबाद: पुलिस किस कदर अपना पैतरा बदलती है यह आज देखने को मिला| आदर्श आचार संहिता कुछ दिनों बाद लगने वाली है और पुलिस का अभी से सीएम को लेकर मोंह भंग हो गया| जिसका साफ नजारा आईटीआई पर देखने को मिला| पुलिस खड़ी-खड़ी देखती रही और बीजेपी नेता मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला फूंक कर निकल गये|

जिस समय सांसद मुकेश राजपूत अपने पार्टी नेताओ के साथ आईटीआई पर धरने पर बैठे थे| उसी समय बीजेपी नेता सांसद मुकेश राजपूत के आवास पर पंहुचे| उन्होंने उनके आवास में ही पुतला तैयार किया और फिर पुलिस को चेतावनी देते हुये पुतला दहन कर दिया| शहर कोतवाल अजीत सिंह और आईटीआई चौकी इंचार्ज कुछ दुरी पर ही खड़े रहे उन्होंने पुतला फूंकने के बाद भी नेताओ को पकड़ने की जहमत नही उठायी | पुतला फूंकने के बाद सभी इधर-उधर हो गये| बाद में पुलिस ने डंडे पटके| लेकिन पुलिस के प्रदर्शन से य साफ नजर आ रहा था कि वह सीएम के पुतले को फूंकने को लेकर कितनी समवेदनशील है| नेताओ ने मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगाये| इस दौरान रामवीर शुक्ला, शशांक शेखर मिश्रा,अमन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे|
सीएम का पुतला फूंकने से सपा नेताओ में आक्रोश
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला पुलिस के समाने फूंकने की खबर पर सपा नेताओ में उबाल आ गया है| सपा नगर अध्यक्ष विश्वास गुप्ता ने फोन पर बताया कि बीते लगभग ढाई वर्ष से मुकेश राजपूत सांसद है| उन्हें अभी तक ठंडी सड़क याद नही आयी| अब विधान सभा का चुनाव करीब है तो राजनीति चमकाने के लिये यह सब किया जा रहा है | नगर अध्यक्ष ने कहा शहर कोतवाल अजीत सिंह और आईटीआई चौकी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह की मौजूदगी में पुतला फूंका गया| इस तरह के लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ एसपी से मिलकर कार्यवाही की मांग की जायेगी| जिन लोगो ने पुतला फूंका उनके खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments