Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEभाजयुमो ने जिला युवा सम्मेलन की बनाई रणनीति

भाजयुमो ने जिला युवा सम्मेलन की बनाई रणनीति

BJPफर्रुखाबाद: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बैठक कर जिला सम्मेलन के आयोजन को लेकर रणनीति तैयार की| जिसमें कहा गया कि मंडल प्रभारियो को प्रत्येक बूथ से 10 युवाओ का चयन करके युवाओ का विशाल सम्मेलन करना है|

बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में जाकर युवाओ को पार्टी से जोड़ने के विषय में विचार रखे| उन्होंने कहा कि बीजेपी में युवाओ की अहम भूमिका है| युवा पार्टी की रीढ़ है| युवा एक जुट होकर यूपी में भाजपा की सरकार बनायेगा| युवा सम्मेलन के जिला प्रभारी बनाये गये जितेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि प्रत्येक मंडल में प्रभारी तय हो गये है| और सेक्टर प्रभारी तय करने है| जिसके लिये सभी मंडलो में बैठको का आयोजन किया जायेगा| मंडल प्रभारी प्रत्येक बूथ से 10 युवाओ का चयन करके युवाओ का विशाल सम्मेलन करेगा|

इस दौरान गोपाल राठौर, विवेक चौहान, सौरभ शुक्ला, अवनीश यादव, अचल परिहार, संजू शर्मा, अरविन्द पाल, आलोक राजपूत आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments