Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTब्रेकिंग: रोडबेज ने टैक्सी को रौदा, दो की मौत, एक दर्जन जख्मी

ब्रेकिंग: रोडबेज ने टैक्सी को रौदा, दो की मौत, एक दर्जन जख्मी

lohiya asptal drghtnaupp12फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्मदाबाद के गैसिंगपुर गाँव के निकट पीछे से आ रही तेज रफ्तार फर्रुखाबाद डिपो की रोडबेज ने टैक्सी को कुचल दिया| जिसमे महिला और किशोर की मौत हो गयी जबकि अन्य एक दर्जन घायल हो गये| सभी को पुलिस ने लोहिया अस्पताल भेजा|

टैक्सी पर सबार होकर तकरीबन एक दर्जन सबारी मोहम्मदाबाद की तरफ जा रही थी| उसके पीछे से रोडबेज बस भी तेज रफ्तार से उसी दिशा में टैम्पो के पीछे जा रही थी| जब दोनों गैसिंगपुर के निकट पंहुचे| तभी अनियंत्रित रोडबेज ने टैम्पो को जोरदार टक्कर मार दी| जिसमे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रोहिला निवासी 20 वर्षीय रिषभ पुत्र रमेश चन्द्र यादव, 22 वर्षीय अश्वनी पुत्र योंगेन्द्र यादव, 18 वर्षीय संजय पुत्र श्री कृष्ण यादव, 20 वर्षीय सचिन पुत्र रमेश चन्द्र यादव, 20 अंकित पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी खता के साथ ही साथ मैंनपुरी जनपद के किशनी पहाड़पुर निवासी पुष्पा पत्नी तुला राम उनकी भतीजी 30 वर्षीय अंजली पत्नी दिनेश चन्द्र व अंजली का एक वर्षीय पुत्र आयुष सहित एक दर्जन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गये|

सभी घायलों को लोहिया अपस्ताल में भर्ती किया गया| जंहा एक 12 वर्षीय किशोर जो की सरकारी विधालय की ड्रेस पहने था और एक अज्ञात महिला जो नीली साडी पहने थी को डॉ० योंगेन्द्र ने मृत घोषित कर दिया| जबकि अन्य का इलाज चल रहा है| कोतवाल भीम सिंह जावला ने बताया कि चालक बस छोड़कर भाग गया| बस को पुलिस ने कब्जे ने ले लिया| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments