Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजोंनल पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता का डीआईजी ने किया शुभारम्भ

जोंनल पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता का डीआईजी ने किया शुभारम्भ

DIG123फर्रुखाबाद: पुलिस लाइन के परेड मैदान में पंहुचे पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर ने प्रतियोगीता का भव्य शुभारम्भ किया| तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में विभिन्य जनपदों के पुलिस कर्मी हिस्सा लेंगे|

20 वीं अंतरजनपदीय जोनल पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ललितपुर, कन्नौज, इटावा,औरैया, झाँसी, कानपुर नगर और कानपुर देहात जिले के पुलिस कर्मीयो ने हिस्सा लिया| डीआईजी ने कहा कि खेल को हार और जीत से नहो जोड़ना चाहिए| डीआईजी के सामने ही 200 मीटर महिला और 200 मीटर पुरुष की दौड़ आयोजित हुई| उन्होंने इसके बाद पुलिस लाइन का निरिक्षण करने के साथ अवश्यक दिशा निर्देश दिये|एसपी राजेश कृष्णा ने डीआईजी को प्रतीक चिन्ह भेट किया| 13 अगस्त को होने वाले समापन कार्यक्रम का समापन पुलिस महानिरीक्षक जकी अहमद करेगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments