Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबेलगाम खनन की बेहिसाब कमाई

बेलगाम खनन की बेहिसाब कमाई

khannफर्रुखाबाद: जिले में बालू और मिट्टी का अवैध खनन का धंधा खूब चलता है। खनन माफिया सबके हिस्से की रकम बांटकर आराम से दिन रात गाडि़यां दौड़ाते रहे हैं। बेलगाम खनन से अवैध कारोबारी बेहिसाब कमाई कर रहे हैं। अवैध खनन की मोटी कमाई के चलते विवाद भी होते हैं। बुधवार को इसी खनन के ट्रेक्टर ने कमालगंज में एक मासूम को कुचलकर उसे मौत के घाट उतारा दिया| इसके इसके बाद भी पुलिस ने मुकदमा अज्ञात में लिखकर अपना फर्ज पूरा किया|

मिट्टी हो या बालू, हर जगह सक्रिय कारोबारी

जिले में अवैध बालू और मिट्टी खनन का कारोबार अवैध ढंग से खूब होता है। सरकारी भूमि से मिट्टी खोदकर कारोबारी बेच देते हैं। शहरों में भवन निर्माण में मिट्टी और बालू की खपत बढ़ने से कारोबार ने तेजी पकड़ी है। पुलिस ने जुड़े लोगों का कहना है कि देहात एरिया में साढ़े तीन सौ से पांच सौ रुपए के बीच एक ट्राली मिट्टी मिल जाती है। शहर में इसका रेट डेढ़ से ढाई गुना हो जाता है। रोजाना मिट्टी की ढुलाई कराने वाले पुलिस को हर माह पांच हजार प्रति ट्राली के हिसाब से भुगतान करते हैं। डंफर और अन्य वाहनों से ढुलाई पर दर में बदलाव आ जाता है।

अभियान नहीं चला पाता प्रशासन

शहर और आसपास के इलाकों में बालू और मिट्टी का अवैध खनन खूब होता है। जिला प्रशासन की नाक के नीचे चलने वाले अवैध धंधे पर लगाम नहीं कस पाती। जिला प्रशासन की ओर से कभी ऐसा अभियान नहीं चलाया जाता है। जिससे कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा सके। तत्कालीन जिलाधिकारी एनके एस चौहान ने खनन माफियाओ पर शिकंजा कसने में एक अहम भूमिका अदा कि थी| अनंत देव ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था। लेकिन उनके तबादले के बाद योजना ठंडी पड़ गई। शहर के आसपास से होकर गुजरने वाली गंगा और ग्रामीण क्षेत्र से गुजरने वाली रामगंगा नदी से माफिया जहां बालू का खनन कराते हैं।
khnanकहा नही हो रहा खनन का खेल ?
एक एक बड़ा सबाल है कि कहा नही हो रहा खनन का खेल??, जिले का राजेपुर, कायमगंज, कमालगंज, थाना मऊदरवाजा, शहर कोतवाली, कोतवाली फतेहगढ कोतवाली क्षेत्र में बड़े पैमानेपर खनन हो रहा है| लेकिन अफसर ना मानने को तैयार और ना मौके पर जाकर कार्यवाही करने को| सत्ता के जुड़े लोग ही खनन करते है यह भी किसी से छिपा नही इसी लिये पुलिस कार्यवाही के जगह कमाई करने में भी अपने शान समझती है| राजेपुर थाना क्षेत्र के भावपुर चौरासी वर्तमान में मिट्टी खनन का मुख्य अड्डा बना है | तकरीबन एक दर्जन ट्रेक्टर और जेसीबी मिट्टी खनन के अबैध कारोबार में लगे है| कोतवाली फतेहगढ़ और फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र में सेंट्रल जेल के पीछे लगे गाँवो में खनन माफिया बड़ी संख्या में खनन करा रहे है| मिट्टी से भरी ट्राली रखा रोड, बेबर रोड और आलू मंडी रोड से होकर निकलती है| जिनसे अच्छी खासी बसूली पुलिस कर अदालत के आदेश को दरकिनार कर देती है| मऊदरवाजा क्षेत्र के माधौपुर, भैरवघाट, कटरी धर्मपुर में बड़े पैमाने पर खनन का खेल चल रहा है|
रात के अँधेरे में होता है खनन का कारोबार
कई जगहों पर खनन का कारोबार दिन की जगह रात में होता है| जिसके चलते पुलिस को यह कारोबार कराने और खनन माफियाओ को यह कारोबार करने में बहुत सुबिधा होती है| रात 11 बजे से सुबह 9 बजे से खनन बड़ी मात्रा में होता है| राजेपुर क्षेत्र में तो खनन माफिया एसडीएम और थानाध्यक्ष के आपसी मन मुटाब का फायदा उठा कर खनन में लाखो कमा रहे है|
क्या कहते है जिम्मेदार एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार का कहना है कि कुछ जगहों पर अनुमति लेकर खनन चल रहा है| लेकिन कुछ बिना अनुमति से खनन कर रहे है| बिना अनुमति से खनन करने वालो के खिलाफ कार्यवही की जायेगी| सड़क पर पुलिस रहती है उके होते हुये ट्राली गुजर कैसे जाती है| लापरवाह पुलिस कर्मियों के लिये कार्यवाही हेतु लिखा जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments