फर्रुखाबाद: मंगलवार को सदर तहसील के तहसील दिवस में आये कमिश्नर इफ्तिखारुद्दीन ने पारिवारिक लाभ योजना के लंबित मामले होने पर एसडीएम सदर की क्लास लगा दी| इसके साथ ही साथ उन्होंने एक अन्य मामले में पालिका ईओ रोली गुप्ता की भी फटकार लगा दी|
तहसील दिवस में पंहुचे कमिश्नर इफ्तिखारुद्दीन ने पारिवारिक लाभ योजना के विषय में पूंछा तो तहसीलदार आर पी चौधरी ने उन्हें बताया कि कुल 75 मामले अभी इस सम्बंध में लंबित है| जिस पर कमिश्नर का पारा चढ़ गया इसके बाद उन्होंने एसडीएम सदर सूरेन्द्र सिंह की क्लास लगा दी | जिसके बाद एसडीएम ने उन्हे बताया कि कुल 24 मामले पारिवारिक लाभ योजना के लंबित है उन्हें गलत जानकारी दी गयी|
इसके बाद उन्होंने सधबाडा निवासी दिनेश साध की नाले की पुलिया ना बनाये जाने की शिकायत पर नगर पालिका की ईओ रोली गुप्ता को तलब कर सख्त निर्देश दिये| उन्होंने नगर की ठंडी सड़क सहित अन्य सड़को पर हुये गड्डो को 48 घंटे में भरने के निर्देश दिये| उन्होंने कहा की सरकार के द्वारा संचालित योजनाओ को गति ना देने वाले अधिकारी और कर्मचारी दंडित किये जायेगे | डीएम कर्ण सिंह चौहान, एसपी राजेश कृष्णा आदि मौजूद रहे|