फर्रुखाबाद: विधार्थी परिषद के द्वारा बीते तीन दिन से चल रहे एमआईसी कालेज की जर्जर भवन के खिलाफ कोई कार्यवाही ना होने पर कार्यकर्ताओ ने बुधवार को ताला बंदी कर दी | विधार्थी परिषद में आमरण अनशन भी शुरू करने की तैयारी कर ली है|
बुधवार को धरने का तीसरा दिन था लेकिन कोई अधिकारी या नेता मौके पर नही आया| जिससे आक्रोशित विधार्थी परिषद ने विधालय के मेन गेट में ताला दाल दिया| और नगर पालिका के खिलाफ धरना प्रदर्शन में जमकर नारेबाजी की| तालेबंदी के साथ ही विधालय के छात्रों ने भी विधार्थी परिषद ने का समर्थन किया और धरने पर बैठ गये और नारेबाजी शुरू कर दी| आक्रोशित विधार्थी परिषद को देख कुछ देर बाद चेयरमैंन पति मनोज अग्रवाल ने फोन पर कार्यकर्ताओ से बात करनी चाहि लेकिन कार्यकर्ता फोन पर बात करने को तैयार ही नही हुये|
जिसके बाद वह सभी कार्यकर्ता नारेवाजी करते रहे| जिला संयोजक अभिषेक वाथम सहित अन्य काफी संख्या में लोग मौजूद रहे|