Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरेल मंत्रालय ने टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड को किया...

रेल मंत्रालय ने टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड को किया अनिवार्य!

trainभारतीय रेल मंत्रालय ने रेल यात्रा के लिए टिकट बुक करने की प्रक्रिया के दौरान आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। रेल मंत्रालय के अनुसार, यात्री के टिकट के साथ आधार को लिंक करने की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

यह योजना साल 2013 से रेलवे की योजनाओं के ठंडे बस्ते में है, जिसे अब लागू करने का मोदी सरकार ने पूरा मन बना लिया है। इस योजना के साथ ही टिकट फ्रॉड को काफी हद तक कम किया जा सकेगा। गौरतलब है कि, भारतीय रेल ने हाल के कुछ वर्षों में काफी प्रगति की है, जिसके चलते भारतीय रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। इसलिए रेल मंत्रालय टिकट बुक करने की प्रक्रिया के तहत आधार कार्ड को अनिवार्य कर रहा है, फिर टिकट चाहे ऑनलाइन हो या बुकिंग काउंटर से किया जाये।

वर्तमान समय में रेलवे के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन में यात्री के नाम से बुक किये जाते हैं, जिसके साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि, कोई यात्री किसी और के नाम पर यात्रा कर लेता है। इस गैरकानूनी चीज को खत्म करने के लिए रेलवे अपने यात्रियों के आधार कार्ड से उनके टिकट को लिंक कर के इसका रिकॉर्ड अपने डेटाबेस में रखेगा, जिसके बाद किसी और व्यक्ति के नाम पर टिकट पर कोई और यात्रा नहीं कर पायेगा।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही रेल मंत्रालय को यूजर फ्रेंडली मोड्यूल बनाने को कह चुके है। रेल मंत्रालय इस योजना को दो चरणों में लागू कर सकता है। जिसमें पहले चरण में टिकट बुकिंग के साथ आधार का नंबर देना होगा, ताकि वरिष्ठ नागरिकों, स्वतंत्रता सेनानी, छात्र और बेरोजगार युवाओं और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को रेलवे की ओर से मिलने वाली छूट आदि का लाभ दिया जा सके। दूसरे चरण में रेलवे सभी टिकटिंग सर्विसेज पर आधार कार्ड को लिंक कर उसका डेटाबेस बनाएगा, जिसका एक्सेस टीसी के पास डिवाइस में होगा। डिवाइस में यात्री की सभी जानकारी होगी और यदि यात्री की जानकारियां गलत पायी जाती हैं तो उसे जुर्माना भरना होगा साथ ही अगले स्टेशन पर यात्री को ट्रेन से उतार दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments