Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस ने पीड़ित से ही कार्यवाही के लिये मांगे नकदी और जेबर

पुलिस ने पीड़ित से ही कार्यवाही के लिये मांगे नकदी और जेबर

UUP 1234फर्रुखाबाद: चोरी की कार्यवाही के लिये पुलिस ने पीड़ित से ही जेबर और नकदी लाने को कहा| मामले की शिकायत एस पी से की गयी| एसपी ने थानाध्यक्ष से आख्या तलब की है|

जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीनपुर निवासी अहिबरन ने एसपी से शिकायत कर कहा है कि उसके घर में बीते 7 जून को पड़ोसी अनिल ने उसके घर का टाला तोड़कर कमरे में रखा बैंग खोला तभी अचानक उसका पुत्र अनुज पंहुच गया | जिसे देखकर अनिल ने उसके ऊपर तमंचे की बट से हमला बोल दिया| जिससे वह जख्मी हो गया| अनिल अनुज की विवाहिता बहन ललिता का जेबर लेकर आरोपी भाग गया|

मामले के सम्बन्ध में पुलिस तहरीर देने के बाद भी समझौते का दबाब बनाती रही | इसके बाद एएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया| मुकदमे की विवेचना कर रहे दरोगा ने उनसे आरोपी पर कार्यवाही के लिये एक जोड़ी पायल, एक अंगूठी और 10 हजार रुपये मांगे है| एसपी ने थानाध्यक्ष से इस सम्बन्ध में आख्या तलब की है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments